Advertisement
बोथा में मोबाइल टावर फूंका
हथियार से लैस नक्सलियों ने दो दिनों की बंदी के दूसरे दिन चरकापत्थर थाना क्षेत्र के के महेश्वरी पंचायत अंतर्गत बोथा गांव में लगे मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने टावर के पैनल रूम में लगे वाेडा, 4 जी मशीन, बैटरी बैंक के अलावा जेनरेटर को बारी-बारी से आग के हवाले […]
हथियार से लैस नक्सलियों ने दो दिनों की बंदी के दूसरे दिन चरकापत्थर थाना क्षेत्र के के महेश्वरी पंचायत अंतर्गत बोथा गांव में लगे मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने टावर के पैनल रूम में लगे वाेडा, 4 जी मशीन, बैटरी बैंक के अलावा जेनरेटर को बारी-बारी से आग के हवाले कर दिया.
सोनो(जमुई) : माओवादियों द्वारा किये गये दो दिनों की बंदी के दूसरे दिन चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत अंतर्गत बोथा गांव में सशस्त्र नक्सलियों ने वोडाफोन मोबाइल के एक टावर को आग के हवाले कर दिया गया.घटना सोमवार की रात्रि 10 बजे की बतायी जाती है.आग लगने से सेंटर रूम में रखे हुए टावर के मशीन, बैटरी, डीपीएस, इनवर्टर, व एसी जलकर पूरी तरह बेकार हो गया.इस घटना में नक्सलियों ने किसी भी ग्रामीण को निशाना नहीं बनाया और न ही टावर के गार्ड के साथ मारपीट किया.सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार सुबह घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने टावर के गार्ड और ग्रामीणों से पूछताछ किया.थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीस से पचीस की संख्या में आये सशस्त्र नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.उन्होंने बताया कि गांव के दक्षिण क्षेत्र स्थित लखनपुर व करमाटांड़ की ओर से नक्सली आया और कुछ ही समय में घटना को अंजाम देकर उसी दिशा से जंगल की ओर चल दिया.टावर के गार्ड संजय यादव के परिजन ने बताया कि रात्रि पौने दस बजे गार्ड संजय टावर के गेट में ताला बंद कर समीप ही अपने घर पर खाना खाने आया था.
करीब 10 बजे नक्सलियों का दस्ता टावर के गेट पर पहुंच कर गेट का ताला तोड़ने लगा.आवाज सुनकर जब संजय घर से बाहर निकल कर टावर की ओर जाने लगा तभी नक्सलियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे वापस दूर भेज दिया. तत्पश्चात टावर के गेट का ताला व सेंटर रूम का ताला तोड़कर सेंटर रूम में रखे मशीन सहित तमाम संयंत्र को आग के हवाले कर दिया.लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक रुके नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद नारा लगते हुए वापस लौट उसी दिशा में लौट गया.काफी देर तक टावर में आग की उंची लपटें व धुआं उठती रही.नक्सलियों के जाने के बाद ग्रामीण मौके पर जुटे.इस नक्सल घटना के बाद ग्रामीण भयभीत थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि टावर गार्ड के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement