10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर नक्सलियों ने केनरा बैंक के मैनेजर से मांगी दस लाख की लेवी

झाझा(जमुई) : प्रखंड क्षेत्र के रजला कला केनरा बैंक प्रबंधक से माओवादियों ने दस लाख रुपये की लेवी की मांग किया है. लेवी की रकम नहीं देने पर अपहरण कर जान मार देने और बैंक को जला देने की धमकी दी है. इसे लेकर शाखा प्रबंधक ने थाने में आवेदन दिया है. बैंक प्रबंधक विनोद […]

झाझा(जमुई) : प्रखंड क्षेत्र के रजला कला केनरा बैंक प्रबंधक से माओवादियों ने दस लाख रुपये की लेवी की मांग किया है. लेवी की रकम नहीं देने पर अपहरण कर जान मार देने और बैंक को जला देने की धमकी दी है. इसे लेकर शाखा प्रबंधक ने थाने में आवेदन दिया है. बैंक प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि बीते 18 मई को डाक के माध्यम से माओवादी के नाम से एक पत्र आया है. इसमें लिखा है कि पत्र पाते ही नरगंजो के जंगल में 10 लाख रुपये लेकर चले आना. नहीं आओगे तो पहले तुम्हारा अपहरण करेंगे.

नक्सलियों ने बैंक…
फिर तुम्हें जान से मार देंगे. इसके बाद बैंक को भी जला देंगे. हम छपरडीह के निवास मोदी, रजला के राजकुमार मोदी, नरगंजो के सोनू मोदी तीनों माओवादी संगठन में रहते है. हम छप्परडीह गांव के हैं तथा माओवादी संगठन में कमांडर हैं. यदि कोई भी चालाकी की, तो अंजाम बहुत बुरा होगा. पत्र के नीचे प्रबंधक के नाम पर भद्दी-भद्दी गालियां भी लिखी गयी हैं. पत्र में लिखनेवाले ने अपना पता निवास मोदी, ग्राम छप्परडीह, पो छप्परडीह, थाना-सोनो, जिला जमुई लिखा है.
उसने अपना मोबाइल नंबर 9931396232 भी लिखा है. इससे प्रबंधक को अतिशीघ्र संपर्क करने को कहा है. पत्र मिलने के दिन से ही प्रबंधक दहशत में हैं. तथा बैंक जाने से परहेज कर रहे हैं. इसे लेकर शाखा प्रबंधक के परिजन भी दहशत मैं हैं. परिजन शाखा प्रबंधक को बैंक जाने से मना करने लगे हैं. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान बताते हैं कि पत्र देखने से लगता है कि किसी अपराधी प्रवृत्ति का काम है. बावजूद इसके पत्र व बैंक प्रबंधक द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दिया गया है.
नहीं देने पर अपहरण कर जान मार देने व बैंक जला देने की दी धमकी
रजला कला केनरा बैंक के प्रबंधक हैं विनाेद कुमार
पुलिस वेश में लुटेरों ने वाहन चालक व यात्री से की लूटपाट
दो घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें