शव के निकलते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
Advertisement
आठ वर्षीया बच्ची की चली गयी जान
शव के निकलते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. हलसी : प्रखंड परिसर स्थित तालाब में एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची जमुई जिले के इमामनगर थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव निवासी राजेश मांझी की आठ वर्षीय पुत्री नैना कुमारी है जो हलसी में अपने ननिहाल में बचपन […]
हलसी : प्रखंड परिसर स्थित तालाब में एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची जमुई जिले के इमामनगर थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव निवासी राजेश मांझी की आठ वर्षीय पुत्री नैना कुमारी है जो हलसी में अपने ननिहाल में बचपन से ही रहती थी़ नैना की मौत के बाद सभी परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया.
कइयों ने कहा नैना बहुत ही सरल स्वभाव की थी. उसके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हलसी पंचायत की मुखिया रीना मोहम्मदी ने मृतका के नाना रमेश मांझी को दाह संस्कार के लिए पंद्रह सौ रुपये प्रदान किया. वहीं हलसी प्रखंड प्रमुख संजय राम, राजद अध्यक्ष रामोतार यादव, पंचायत समिति सदस्य विजय पासवान, सरपंच माधुरी देवी, पूर्व मुखिया जैनुल हक ने मृतका के नाना के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement