सोनो. सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार पठनीय के निर्देश पर और सी समवाय कैंप चरकापत्थर के कंपनी कमांडर अभिनव तोमर की निगरानी चरकापत्थर के कभी नक्सल प्रभावित रहे गांव नैनीपत्थर घुटारी में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में नैनीपत्थर के अलावा समीपवर्ती गांव घोटारी, चरैया और तारबांक गांवों के बच्चे व महिलाएं सहित 49 मरीजों का इलाज किया गया और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी गयी. शिविर में वाहिनी मुख्यालय से चिकित्सक डा हरेकृष्णन मेनन, निरीक्षक बीएम प्रसाद और एसएसबी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. कंपनी कमांडर अभिनव तोमर ने बताया कि इस शिविर से ग्रामीणों को काफी लाभ हुआ. विभिन्न गांव से आये मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और बीमार ग्रामीणों को निःशुल्क दवा भी दी गयी. मौके पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया. श्री तोमर ने बताया कि एसएसबी का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा देना नहीं बल्कि उनके सर्वांगीण उन्नयन के लिए काम करना भी है. इसी कड़ी में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर लगाए जायेंगे, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें. उन्होंने टीम की मेहनत की सराहना की और कहा कि एसएसबी नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के सफाये के साथ-साथ भटके हुए लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के ध्येय के तहत एसएसबी समय-समय पर सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम भी करती रही है. मौके पर एसएसबी के कई जवान ग्रामीणों की सुविधा के लिए मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

