14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 231 अभ्यर्थी हुए सफल

गृह रक्षकों की बहाली को लेकर बुधवार को भी जिला इकाई द्वारा शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया.

जमुई. गृह रक्षकों की बहाली को लेकर बुधवार को भी जिला इकाई द्वारा शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 962 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा की पहली कड़ी में 1600 मीटर की दौड़ कराई गई, जिसमें 250 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना माप की जांच की गयी, जिसमें निर्धारित मानक पर खरे नहीं उतरने के कारण 12 अभ्यर्थियों को अयोग्य ठहराया गया. इसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियों की परीक्षा ली गयी, जिसमें कुल 238 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. इनमें से सात अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय जांच में अनफिट घोषित किया गया. समस्त जांच प्रक्रियाओं के बाद कुल 231 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित किये गये. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रही और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel