लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिनहारा गांव स्थित एक बगीचा से पुलिस बीस लीटर देशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि सूचना मिली कि काला पंचायत के उप मुखिया के पति धर्मेंद्र मंडल के बगीचे में शराब बेची जाती है. सूचना के आलोक में छापामारी कर शराब उप मुखिया अंजुला देवी पति धर्मेंद्र मंडल के जिनहारा स्थित बगीचा में बनी एक झोपड़ी से शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब को लेकर थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

