13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर 14 बेंचों का हुआ गठन

आम जनों की मदद करेंगे अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी

जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन को लेकर बेंचों का गठन किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर जमुई में सुबह 10:00 बजे से आयोजित की जायेगी. चिन्हित मामलों के निष्पादन को लेकर न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में 14 बेंचों का गठन किया गया है, जिससे पक्षकारों को कोई असुविधा नहीं हो और भीड़ भी एक जगह जमा न हो पाये. प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी दो माह से की जा रही थी. इसे लेकर प्रचार-प्रसार किया गया, ताकि लोक अदालत में ज्यादा-से-ज्यादा मामले का निष्पादन हो सके. उन्होंने बताया कि एडीजे प्रथम सत्यनारायण शिवहरे के नेतृत्व में प्रथम बैंच का गठन किया गया है. एडीजे तृतीय पवन कुमार के नेतृत्व में दूसरी बेंच, एडीजे सिक्स अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में तीसरी बेंच, एडीजे सप्तम महेश्वर दुबे के नेतृत्व में चौथी बेंच, एसीजेएम द्वितीय अमन पपनायी के नेतृत्व में पांचवीं बेंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट संगीता कुमारी के नेतृत्व में छठी बेंच, एसडीजेएम सत्यम के नेतृत्व में सातवीं बेंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट अनुभव रंजन के नेतृत्व में आठवीं बेंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में नवीं बेंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट नाजिया खान के नेतृत्व में दसवीं बैंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट भाविका सिन्हा के नेतृत्व में 11 वां बेंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट निहारिका सिंह के नेतृत्व में 12 वां बेंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट एहसान रसीद के नेतृत्व में 13 वां बेंच, जुडिशल मजिस्ट्रेट राजकमल के नेतृत्व में 14 बैंच का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें