जमुई : बीते 16 फरवरी से सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की सोमवार की सुबह मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने हो-हंगमा किया. जिला स्थित गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुंधुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि बीते 24 जनवरी को 45 वर्षीय मां अनीता देवी को आग से जल जाने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने दवा देकर घर जाने की सलाह दिये. चिकित्सक के परामर्श के बाद मां को घर ले जाकर दवा देने लगा.
Advertisement
अस्पताल में भर्ती महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
जमुई : बीते 16 फरवरी से सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की सोमवार की सुबह मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने हो-हंगमा किया. जिला स्थित गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुंधुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि बीते 24 जनवरी को 45 वर्षीय मां अनीता देवी को आग से जल जाने पर सदर अस्पताल में […]
लेकिन पुन: तबियत खराब होने पर सदर अस्पताल में इलाज कराने लाया. उन्होंने बताया कि बीते रविवार की सुबह पुन: पेट में अचानक दर्द होने पर सदर अस्पताल में मां को भर्ती कराया. आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने भर्ती होने का सलाह दिया. सुबह पुनः मेरी मां दर्द की शिकायत की. चिकित्सक को इसकी सूचना दिया लेकिन इसी दौरान मां ने दम तोड़ दी.
परिजनों ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण मेरी मां की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही डीएस डा.नौशाद अहमद ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. चिकित्सक के द्वारा लापरवाही बरतने के बाबत पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement