36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरा के जंगलों में एकत्र हो रहे नक्सली, हो रही बैठक

खैरा : थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में एक बार फिर से नक्सलियों की चहलकदमी तेज हो गयी है. अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के तहत खैरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में जमा हुए हैं. सूत्रों की मानें तो थाना क्षेत्र के हरणी के […]

खैरा : थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में एक बार फिर से नक्सलियों की चहलकदमी तेज हो गयी है. अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के तहत खैरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में जमा हुए हैं.

सूत्रों की मानें तो थाना क्षेत्र के हरणी के जंगलों में नक्सलियों का शीर्ष नेतृत्व का जमावड़ा लगा है. जिसमें रावण कोड़ा, करुणा दी सहित अन्य कई नक्सली शामिल हैं. बताते चलें कि पूर्व से खैरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा का दबदबा रहा है.
पर सूचना मिल रही है कि वह इन दिनों क्षेत्र से बाहर गया हुआ है. ऐसे में अन्य नक्सली नेताओं को संगठन विस्तार की जिम्मेदारी देकर भेजा गया है. जिसके बाद से ही इलाके में नक्सली गतिविधियां तेज हो गयी है. सूत्रों की माने तो तकरीबन सौ से भी अधिक की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता हरणी के जंगली इलाकों में जमा हुए हैं.
जबकि बीते सोमवार देर रात एक सरकारी भवन में नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगाये जाने की बात भी कही जा रही है. जिसमें नक्सलियों का शीर्ष नेतृत्व शामिल हुए है. इस दौरान नक्सलियों ने एक स्थानीय नेता को मौत का फरमान भी सुनाया है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि उक्त इलाके में नक्सलियों का मारक दस्ता भी लगातार सक्रिय है.
जो लगातार किसी हिंसक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. बताते चलें कि थाना क्षेत्र में पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुके नक्सल संगठन के विस्तार को लेकर बीते कुछ महीनों में संगठन में लगातार कई बदलाव किये गये हैं. साथ ही कई नये नक्सली नेताओं को संगठन विस्तार की जिम्मेदारी भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें