19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

झाझा : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर महिला महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली की अगुवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर के अलावा प्रभारी प्रचार्य गिरीश कुमार ने किया. बीडियो ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमलोगों को जागरूक किया जाना है. ताकि हमें […]

झाझा : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर महिला महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली की अगुवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर के अलावा प्रभारी प्रचार्य गिरीश कुमार ने किया.

बीडियो ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमलोगों को जागरूक किया जाना है. ताकि हमें सड़क के किस भाग में चलना है ,यातायात के नियमों का पालन करना है एवं वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, इसकी जानकारी मिल सके.
मौके पर मौजूद प्राचार्य श्री गिरी ने जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि हमें किसी भी हाल में किसी भी तरह के वाहन चलाने के दौरान सावधानियां बरतनी चाहिए. यदि हम बाइक चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहने चाहिए. इसके अलावा हमें पैरों में जूतों का इस्तेमाल करनी चाहिए.
ताकि किसी भी समस्या का समाधान हमलोग आसानी से कर सकें. इस दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई नारे भी लगाई. रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर पुरानी बाजार, गांधी चौक, फांडी चौक होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर पहुंचा. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थे.
वाहन चेकिंग अभियान चालकों में मचा हड़कंप
गिद्धौर ़ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के समीप अवर निरीक्षक विपिन कुमार राय के नेतृत्व में सघन दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
अभियान के दौरान दर्जनों दोपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई. थानाध्यक्ष आशीष कुमार व अवर निरीक्षक विपिन राय द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, दो पहिया वाहन के इंस्योरेन्स पेपर एवं सभी वाहनों में लगे डिक्की व टूल बॉक्स की सघनता से जांच की गई.
इस दौरान दर्जनों दो पहिया वाहन चालकों के बगैर हेलमेट पहन वाहन चलाये जाने को ले तीन हजार रूपये जूर्माना वसूला गया. जांच के दौरान कई दो पहिया वाहन चालक अपना अपना रास्ता भी बदल कर गंतव्य स्थान को जाते देखे गए. थानाध्यक्ष के साथ अवर निरीक्षक विपिन कुमार राय के अलावे सभी सैप के जवान मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें