जमुई : जिला स्थित कुछ सरकारी विद्यालय में विभागीय निर्देशों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया रहा है. अधिकारियों के निर्देश के बावजूद शिक्षक नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे हैं. सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनाय के अधिनस्थ ग्रामीणों ने इस स्कूल के शिक्षकों के कार्यकलाप पर सवाल खड़ा करते हुए अधिकारियों से जांचपरोंत कार्रवाई की मांग किया है. ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते ठंड को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बीते 31 दिसंबर से आगामी पांच जनवरी तक सभी प्रारंभिक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य स्थगित करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
सरकारी विद्यालय में नहीं हो रहा विभागीय निर्देशों का अनुपालन
जमुई : जिला स्थित कुछ सरकारी विद्यालय में विभागीय निर्देशों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया रहा है. अधिकारियों के निर्देश के बावजूद शिक्षक नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे हैं. सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनाय के अधिनस्थ ग्रामीणों ने इस स्कूल के शिक्षकों के कार्यकलाप पर सवाल खड़ा करते हुए अधिकारियों से जांचपरोंत कार्रवाई […]
लेकिन इस दौरान विद्यालय प्रधान सहित सभी शिक्षकों को ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर गैर शैक्षणिक कार्य करने का निर्देश दिया है. बाबजूद इसके उक्त विद्यालय के शिक्षक एक भी दिन स्कूल में उपस्थिति नहीं दिया. लोगों ने बताया कि विद्यालय में तालाबंदी होने के कारण असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा दिनभर लगा रहता है. जिससे व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है.
बोले पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु बताते हैं कि विभागीय निर्देश का उल्लंघन किए जाने की सूचना मिलती है तो जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने बताया ठंड की अधिकता को देखते हुए सिर्फ पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है न कि विद्यालय में ताला लगाकर अनुपस्थित रहने का.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement