19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक की अनुपस्थिति से नहीं बढ़ रहा प्रसव का आंकड़ा

जमुई : सदर अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति से प्रसव का आंकड़ा लक्ष्य के अनुरूप नहीं बढ़ रहा है. बीते फरवरी माह से अब तक हुए प्रसव कार्य पर नजर डालें तो फरवरी माह में 52, मार्च माह में 45, अप्रैल माह में 29, मई माह में 28, जून माह में 32 तथा जुलाई माह […]

जमुई : सदर अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति से प्रसव का आंकड़ा लक्ष्य के अनुरूप नहीं बढ़ रहा है. बीते फरवरी माह से अब तक हुए प्रसव कार्य पर नजर डालें तो फरवरी माह में 52, मार्च माह में 45, अप्रैल माह में 29, मई माह में 28, जून माह में 32 तथा जुलाई माह में 50 महिलाओं का प्रसव कराया गया. जो करीब 300 के आसपास है.
जिससें अप्रैल माह में डाॅ नौशाद अहमद के द्वारा चार, डॉ रीता उपाध्याय के द्वारा छह, डॉ कविता सिंह के द्वारा 6, डाॅ श्वेता कुमारी सिंह के द्वारा 5, डाॅ शालिनी सिंह के द्वारा 17, मई माह में डॉ कविता सिंह के द्वारा दो, डॉ शालिनी सिंह के द्वारा 24, डाॅ नौशाद अहमद के द्वारा दो, डाॅ श्वेता कुमारी सिंह के द्वारा चार, डाॅ रीता उपाध्याय के द्वारा एक, डॉ नागेंद्र कुमार के द्वारा तीन, जून माह में डॉ शालिनी सिंह के द्वारा 17, डाॅ रीता उपाध्याय द्वारा एक, डॉ कविता सिंह के द्वारा दो, डाॅ स्वेता कुमारी सिंह के द्वारा चार, डॉ नागेंद्र कुमार के द्वारा 3, डाॅ नौशाद अहमद के द्वारा 5, जुलाई माह में डॉ शालिनी सिंह द्वारा तेईस, डॉ नौशाद अहमद के द्वारा 9, डॉ कविता कुमारी के द्वारा सात तथा डॉ श्वेता कुमारी सिंह के द्वारा 11 सुरक्षित प्रसव कराया गया.
शीघ्र योगदान करें महिला चिकित्सक, अन्यथा होगी कार्रवाई
दो माह से सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ रीता उपाध्याय के द्वारा छुट्टी पर रहने को लेकर सिविल सर्जन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जानकारी देते हुए सीएस डॉ श्याम मोहन दास ने बताया कि बीते छह जून से उक्त महिला चिकित्सक चार दिन की छुट्टी का आवेदन देकर गई हैं. लेकिन आज तक उसने योगदान नहीं की है.
उन्होंने कहा कि चिकित्सक द्वारा लगातार छुट्टी पर रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था के संचालन में परेशानी हो रही है. जिसे लेकर उन्हें शीघ्र ही योगदान करने को कहा गया है.
मेल भेजकर छुट्टी का एक्सटेंशन करवा रही महिला चिकित्सक
सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त महिला चिकित्सक ई-मेल भेजकर छुट्टी का एक्सटेशन करवा रही है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी विभाग को भी दी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि छुट्टी के आवेदन में उसने बताया कि मैं दो-चार दिन के लिए कोलकाता में रह रही नेत्र रोग विशेषज्ञ अपने बेटी के यहां जा रही हैं. लेकिन दो माह के बाद भी अभी तक उसने योगदान नहीं किया है.
प्रसव कार्य के लिए हैं चार महिला व दो पुरुष चिकित्सक
सदर अस्पताल में प्रसव कार्य के लिए चार महिला तथा दो पुरुष चिकित्सक की नियुक्ति की गयी है. महिला चिकित्सक के रूप में डाॅ रीता उपाध्याय, डाॅ शालिनी सिंह, डाॅ कविता सिंह तथा श्वेता कुमारी सिंह तथा पुरुष चिकित्सक के रूप में उपाधीक्षक डाॅ नौशाद अहमद तथा डाॅ नागेंद्र कुमार हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें