जमुई:बिहार के जमुई में सदर थाना क्षेत्र के बिहारी महादलित बस्ती में शनिवार सुबह एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान उक्त मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय वसंत मांझी के रूप में किया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह वसंत मांझी चापाकल पर नहा रहा था. इसी दौरान मोहल्ले का ही लिच्चन मांझी तथा उसका एक अन्य भाई आया और किसी बात को लॉकर वसंत मांझी से उलझ गया. जिसके बाद दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना में बसंत मांझी की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल भी लेकर गये पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वसंत मांझी के परिजनों ने बताया कि उसका उक्त दोनों भाइयों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि हत्या के तार पानी को लेकर उपजे विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, पर पुलिस ने इस मामले में कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया है. इस बाबत पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत हुई है, साथ ही हत्या को लेकर दोनों भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.