11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली व उसका साथी गिरफ्तार

खैरा(जमुई) : थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित हरणी पंचायत के हरणी तथा जमनपुरा गांव से पुलिस ने देसी हथियार के साथ एक नक्सली तथा उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. सीआरपीएफ के द्वारा की गयी कार्रवाई में दोनों नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली का नाम धनेश्वर खैरवार बताया […]

खैरा(जमुई) : थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित हरणी पंचायत के हरणी तथा जमनपुरा गांव से पुलिस ने देसी हथियार के साथ एक नक्सली तथा उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. सीआरपीएफ के द्वारा की गयी कार्रवाई में दोनों नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली का नाम धनेश्वर खैरवार बताया जाता है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि कई नक्सल वारदात में उसकी संलिप्तता रही है. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों ने हरणी गांव से उसके एक अन्य साथी अजय तांती को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी बताते चलें कि अजय तांती हरणी गांव में एक क्लिनिक चलाता है तथा नक्सलियों का इलाज करने, उनको खाना पहुंचाने तथा नक्सलियों से संबंध होने की सूचना के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इन दोनों गिरफ्तारी की कोई अाधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पर सूत्रों की मानें तो दोनों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 315 बटालियन ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नक्सली धनेश्वर खैरवार के पास से एक देसी हथियार भी बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से खैरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा जिला पुलिस के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन तथा एरिया डोमिनेशन किया जा रहा था. जिसके बाद सीआरपीएफ की सफलता मिली है. वहीं बुधवार को भी जंगली इलाकों में अभियान चलाया जा रहा था. इस बाबत अभियान एएसपी सुधांशु कुमार ने गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी साफ जानकारी देने से इंकार करते हुए बताया कि कुछ संदेहास्पद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें