झाझा : बिहार नगर एवं प्रारंभिक पंचायत शिक्षक संघ के सदस्यों ने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा कार्यालय के समक्ष हो-हंगामा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर को एक ज्ञापन सौंपा. इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज रंजन, प्रदेश प्रतिनिधि रामप्रवेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, नागेश्वर तुरी, मो. वजी आलम, प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा जब हमें समान काम के बदले समान वेतन का दर्जा नहीं दिया गया है, तो हमलोग विद्यालय में सिर्फ बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त सरकार या विभाग अन्य गैर शैक्षणिक कार्य करने की जिम्मा हमलोगों को सौंपते है तो हम उस कार्य को नहीं करेंगे.
गैर शैक्षणिक कार्य से अलग होने को लेकर नियोजित शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
झाझा : बिहार नगर एवं प्रारंभिक पंचायत शिक्षक संघ के सदस्यों ने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा कार्यालय के समक्ष हो-हंगामा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर को एक ज्ञापन सौंपा. इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज रंजन, प्रदेश प्रतिनिधि रामप्रवेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष […]
हमलोग सिर्फ विद्यालय में शैक्षणिक कार्य पर ही अपना पूर्ण ध्यान देंगे. इसलिये हमलोगों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखा जाये. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर एक अच्छे नागरिक बनाने का पहल करते हैं. लेकिन सरकार हम शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करने में लगी है. इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement