21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को मार डाला, प्राथमिकी दर्ज

जमुई : बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के बखारी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या को लेकर गुरुवार को मायके पक्ष के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत मृतका के पिता लखीसराय जिले के बिल्लो निवासी अर्जुन यादव ने बताया कि वर्ष 2014 में अपनी बेटी का […]

जमुई : बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के बखारी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या को लेकर गुरुवार को मायके पक्ष के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत मृतका के पिता लखीसराय जिले के बिल्लो निवासी अर्जुन यादव ने बताया कि वर्ष 2014 में अपनी बेटी का विवाह जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के बखारी गांव निवासी कार्तिक यादव के पुत्र गुड्डू यादव के साथ कराई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, इसी बीच मेरी बेटी ने एक लड़का को भी जन्म दिया.

इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे मायके से दहेज लाने को लेकर दबाव बनाने लगे. इस दौरान उक्त लोग कई बार मेरी बेटी सोनी के साथ बेरहमी से मारपीट भी करते रहे. इसे लेकर मेरे द्वारा बेटी के द्वारा जानकारी दिये जाने पर हमलोग उसके ससुराल पहुंचकर समझौता भी कराया. लेकिन इसके बाबजूद भी मेरी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों में बदलाव नहीं आया.

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह दमाद गुड्डू यादव के द्वारा मुझे फोन पर सूचना दी गयी कि सोनी को सांप ने काट लिया है, आप तुरंत यहां आ जाइए. आनन-फानन में जब हम लोग पहुंचे तो घर के सभी लोग गायब थे. सिर्फ मेरी बेटी मृत पड़ी थी. हम लोग उसे उठाकर सदर अस्पताल लाये, जहां से चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग मेरे इकलौते नाती को भी अपने साथ लेकर चले गये हैं. घटना को लेकर मृतका के पिता अर्जुन यादव ने दमाद गुड्डू यादव, सास अनीता देवी, ससुर कार्तिक यादव, बहन कविता देवी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें