झाझा : शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर लगातार पानी की समस्या से निजात पाने के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर विशेष टैंक से पानी सप्लाई करवा रहे हैं. जिससे ग्रामीण स्तर के लोगों ने राहत की सांस ली है. पीएचईडी विभाग के सहयोग से टैंकर से पीने के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है. जिससे परेशानी थोड़ी कम हो रही है.
Advertisement
पीएचइडी की मोबाइल सेवा से लोगाें को मिल रही राहत
झाझा : शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर लगातार पानी की समस्या से निजात पाने के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर विशेष टैंक से पानी सप्लाई करवा रहे हैं. जिससे ग्रामीण स्तर के लोगों ने राहत की सांस ली है. पीएचईडी विभाग के सहयोग से टैंकर से पीने के लिए पानी पहुंचाया जा […]
सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के तराकुरा गांव में टैंकर से पानी पहुंचाया गया, जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति हो पाई. ग्रामीण इलाकों में जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में तालाब, नदी और कुएं भी सूख चूके हैं और हैंडपंप भी दम तोड़ रहे हैं.
हालांकि, पीएचईडी की ओर से मोबाइल सेवा भी शुरू की गई है. इसकी खाशियत यह है कि इस मोबाइल सेवा में चापाकल के मिस्त्री समान के साथ वाहन में रहते है. और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चापाकल खराब होने की शिकायत पर उक्त स्थल पहुंचकर चापाकल की मरम्मत करते है.
पीएचईडी के कनीय अभियंता रिंकू राज ने बताया कि मैन पावर की कमी है. इसके बावजूद भी चापाकल मरम्मत को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. आज भी प्रखंड के बोड़वा, करहरा कनोदि पंचायत में मोबाइल टीम को भेज कर चापाकल को ठीक किया गया है.
बीते साल की अपेक्षा इस बार पानी का लेयर अधिक गिरा हुआ है, जिससे पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में पानी की कमी है. जबकि बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र के इलाके के लोगों के लिये पेयजल की आपूर्ति के लिये लगातार प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement