10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम आवास के बाहर धरने पर बैठी उनकी पत्नी, पति ने कहा- कोर्ट में है मामला

जमुई:बिहारमेंजमुई जिलाधिकारी के आवास के समक्ष बुधवार को दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सुबह से देर शाम तक जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी और एक अन्य महिला घर के सामने धरना पर बैठी रहीं. वहां अधिकारियों की टोली भी उन्हें समझाने में लगी रही, तो दूसरी ओर मामला समझने के लिए लोगों की भीड़ […]

जमुई:बिहारमेंजमुई जिलाधिकारी के आवास के समक्ष बुधवार को दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सुबह से देर शाम तक जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी और एक अन्य महिला घर के सामने धरना पर बैठी रहीं. वहां अधिकारियों की टोली भी उन्हें समझाने में लगी रही, तो दूसरी ओर मामला समझने के लिए लोगों की भीड़ भी रह-रह कर लगती रही. दूसरी ओर इस संबंध में जिलाधिकारी ने फोन पर बताया कि वह जिले से बाहर हैं और उनको क्या हो रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं है. उनके अनुसार उनका उनकी पत्नी से तलाक को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है और वह कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे. इससे पहले कहां क्या हो रहा है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है.

पत्नी के बैठे होने को लेकर विधि व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले में सक्षम अधिकारी हैं. दूसरी ओर वत्सला सिंह ने कहा कि वह डीएम की पत्नी हैं और वह उनके घर में रहेंगी. जब तक कोर्ट में फैसला नहीं होता वह पत्नी हैं और रहेंगी. जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह वत्सला सिंह सहित एक अन्य महिला और एक पुरुष जमुई स्थित जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचे और घर में घुसने का प्रयास किया. इस पर मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोका और उनका परिचय जानना चाहा. इस पर उक्त महिला ने बताया कि वह जिले के वर्तमान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी है. इसके बाद वह परिसर में प्रवेश कर गयी. इसके बाद उन्होंने आवास के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इस पर वह आवास परिसर में जानेवाली मुख्य सड़क पर जमीन पर ही बैठ गयीं.

इसकी सूचना मिलते ही पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. कई पदाधिकारी आनन-फानन में जिलाधिकारी आवास परिसर में पहुंचे और मामले की जानकारी लेने में जुट गये. जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने उन्हें समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह इस बात पर अड़ी रहीं कि वह पति जिलाधिकारी से मिले बिना वापस नहीं जायेंगी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करना भी ही पड़ेगा. अधिकारियों द्वारा उन्हें मनाने का दौर देर शाम तक चलता रहा. लेकिन वह अपने मांग पर अडिग रहीं. आवास के सामने वत्सला सिंह की गाड़ी लगी रही और सड़क पर खड़े होकर लोग बाहर से अंदर झांकते दिखे. लोगों में इसे लेकर कुतूहल बना रहा. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी आवास के बाहर तैनात रहे. इस बाबत पूछे जाने पर अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार करते रहे.

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और उनकी पत्नी वत्सला सिंह के बीच विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही विवाद चल रहा है. इसको लेकर उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी आवेदन दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान ने भी कुछ बताने से इन्कार किया. अपर जिला एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि डीएम साहब छुट्टी पर रहने के कारण जिला से बाहर हैं. वर्तमान समय में जिलाधिकारी और उनकी पत्नी वत्सला सिंह के बीच कोर्ट में मामला लंबित है. उन्हें कोर्ट का निर्णय आने तक इंतजार करना चाहिए. कोर्ट से जो भी फैसला होगा उसके अनुसार समुचित कदम उठाया जायेगा.

जबकि, इस बाबत दूरभाष पर पूछे जाने पर वत्सला सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार जो वर्तमान में जमुई डीएम के पद पर हैं उनसे उनकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी. वह अपने पति से मिलने यहां आयी हैं. सुरक्षाकर्मी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इसलिए वह बीच सड़क पर बैठकर इंतजार कर रही हैं. कोर्ट में मामला लंबित होने के बाबत पूछे जाने पर बताया कि जब तक कोर्ट तलाक की अर्जी को स्वीकार नहीं करता है तब तक वह उनकी पत्नी हैं और उन्हें उनके घर में रहने का अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें