जमुई : बिहार के जमुई जिले में नदी में डूबने से एक बैंक अधिकारी की मौत का मामला सामने आया है. मामला बुधवार सुबह का है. बताया जा रहा है कि मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित अनुकूल वर्णवाल के घर बुधवार को उनकी बेटी शिम्पी की शादी होने वाली थी. शादी में आसनसोल के दिलदार नगर निवासी सुरेश वर्णवाल का 28 वर्षीय पुत्र पवन कुमार उर्फ छोटू की मौत मलयपुर के सिल्वा दह घाट में नहाने के दौरान डूबने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार बैंक ऑफ बड़ौदरा में पीओ के पद पर वर्धमान जिले के पुरलिया में कार्यरत थे. कुछ दिनों पहले ही उनका प्रमोशन क्लर्क से पीओ पद पर हुआ था. ग्रामीणों की मदद से युवक को नदी से निकाल कर आनन-फानन में सदर अस्पताल जमुई लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसा तब हुआ जब मृतक अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ नदी में नहा रहा था. इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया. मृतक पवन कुमार की उम्र लगभग28 साल थी.बतायाजा रहा हैकिअपने बैंक में बेहतर परफार्म करने की वजह से मृतक को हाल में पदोन्नति दी गयी थी. जानकारी के मुताबिक पवन कुमार जब नदी में नहाने के लिए गये और उन्हें गहराई का पता नहीं चल पाया. घटना के बाद शादी वाले घर में मातमी सन्नाटा पसरा है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : छपरा में बरातियों से भरी पिकअप वैन पलटी, 4 की मौत, 10 से ज्यादा जख्मी