परेशानी. डाउन लाइन पर रुक-रुककर चली ट्रेनें
Advertisement
रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रक ट्रेन परिचालन बाधित
परेशानी. डाउन लाइन पर रुक-रुककर चली ट्रेनें झाझा : दिल्ली-हावडा मुख्य रेलमार्ग पर जामताड़ा स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग करते समय ट्रैक में एक ट्रक फंस जाने के कारण शनिवार को डाउन रेलवे लाइन पर रेल आवागमन बाधित रही. उक्त लाइन पर ट्रेन को रोक-रोककर चलाया गया. दिन के 12:45 बजे लाइन क्लियर होने के […]
झाझा : दिल्ली-हावडा मुख्य रेलमार्ग पर जामताड़ा स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग करते समय ट्रैक में एक ट्रक फंस जाने के कारण शनिवार को डाउन रेलवे लाइन पर रेल आवागमन बाधित रही. उक्त लाइन पर ट्रेन को रोक-रोककर चलाया गया. दिन के 12:45 बजे लाइन क्लियर होने के बाद परिचालन सामान्य हो पाई. डाउन रेलवे लाइन बाधित होने की वजह से झाझा स्टेशन पर किउल- वैद्यनाथ धाम सवारी गाड़ी संख्या 63572 डाउन 9:15 से 11:30 बजे तक, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12024 डाउन 9:31 से 9:45 बजे तक,
अमृतसर-सियालदह अकालतख्त एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12318 डाउन 10:40 से 11:40 बजे तक, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13042 डाउन 11:20 से 12:30बजे तक, दानापुर-टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 डाउन 11:40 से 12:00 बजे तक, आसनसोल-झाझा-देवघर सवारी गाड़ी परिचालन सामान्य होने तक खड़ी रही. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर आरके माथुरी ने बताया कि उक्त स्टेशन पर डाउन ट्रेक के बाधित रहने पर ट्रेन को कंट्रोल कर चलायी गयी. उन्होंने बताया कि ट्रेन को पूरी तरह से एक स्टेशन पर रोककर नहीं रखा गया. जैसे-जैसे ट्रैक खाली मिली ट्रेन को रिसीव किया गया और आसनसोल से लाइन क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement