10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई : डूबने से मां-बेटी सहित तीन की मौत

गिद्धौर : गिद्धौर थाना क्षेत्र के पुर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव के झल्लूठीका आहार में कपड़ा धोने गयी एक महिला व दो युवती की पैर फिसल जाने के कारण आहार में डूब कर मौत हो गयी. यादव टोला निवासी रामचंद्र यादव की पत्नी रामवती देवी, अपनी बेटी सुलेखा कुमारी व उमेश यादव की बेटी […]

गिद्धौर : गिद्धौर थाना क्षेत्र के पुर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव के झल्लूठीका आहार में कपड़ा धोने गयी एक महिला व दो युवती की पैर फिसल जाने के कारण आहार में डूब कर मौत हो गयी.

यादव टोला निवासी रामचंद्र यादव की पत्नी रामवती देवी, अपनी बेटी सुलेखा कुमारी व उमेश यादव की बेटी सीमा कुमारी को लेकर झल्लूठीका आहार कपड़ा धोने गयी थी.

इसी दौरान सुलेख का पैर फिसल गया, जिससे वह आहार में डूब गयी. सुलेखा को डूबते देख सीमा बचाने गयी, तो वो भी डूबने लगी. रामवती देवी ने जब दोनों को डूबते देखा तो वह भी बचाने गयी और डूब गयी. एक को बचाने के कारण तीनो की डूबने से मौत हो गयी. आसपास की ग्रामीण महिलाओं ने जब आहार में एक महिला व दो युवती को डूबते देखा तो हो हल्ला मचाना शुरू किया.

ग्रामीण उसके बचाव को जब तक पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. तीनों का शव आहार से निकाला गया. छह सितंबर को भी केवाल गांव की ही एक 12 वर्षीय छात्रा की आहार में डूबने से मौत गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि झल्लूठीका आहार में छह फुट से ज्यादा गहरा पानी है. तीनो मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें