9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/ Indian Railway News: होली से पहले खुशखबरी! बिहार से गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों की अवधि में विस्तार, देखें पूरी सूची

IRCTC/ Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेनों संचालन अवधि में विस्तार किया है. इसमें बिहार (Bihar) से चलने वाली या बिहार से गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं. होली (Holi 2021) से पहले रेल यात्रियों की लिए ये खुशखबरी है. इन गाड़ियों का ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा.

IRCTC/ Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेनों संचालन अवधि में विस्तार किया है. इसमें बिहार (Bihar) से चलने वाली या बिहार से गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं. होली (Holi 2021) से पहले रेल यात्रियों की लिए ये खुशखबरी है. इन गाड़ियों का ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा. बिहार से गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों की अवधि में विस्तार से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से तक चलायी जा रही 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है.

गाड़ी संख्या –

09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 27 मार्च 2021

09602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 29 मार्च तक

02987 अजमेर- सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक

02988 सियालदह- अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का 01 अप्रैल तक

02495 बीकानेर- कोलकाता स्पेशल 25 मार्च तक

02496 कोलकाता- बीकानेर स्पेशल 26 मार्च तक

02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक

02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल 4 अप्रैल तक

05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च तक

05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा.

05559 दरभंगा- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा

05560 अहमदाबाद- दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा.

05251 दरभंगा-जालंधर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 मार्च तक

05252 जालंधर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक

05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल 28 मार्च तक

05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक

05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 31 मार्च तक

05212 अमृतसर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 02 अप्रैल तक

05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक

05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल 1 अप्रैल तक

03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक

03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल 2 अप्रैल तक

02577 दरभंगा-मैसुर साप्ताहिक स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा

02578 मैसुर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा

02389 गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल ट्रेन 28 मार्च, तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा

02390 चेन्नई एगमोर-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को

03251 पाटलिपुत्र- यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को

03252 यशवंतपुर- पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार

03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को

03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना स्पेशल 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार

02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक प्रतिदिन,02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल तक प्रतिदिन

02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार

02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 2 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार

02545 रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च तक प्रत्येक गुरूवार

02546 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार

,05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार

05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार

03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक प्रतिदिन

03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल तक प्रतिदिन

05563 जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार

05564 उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार

05267 रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार

05268 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार

03329 धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक प्रतिदिन

03330 पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1. अप्रैल तक प्रतिदिन किया जायेगा .

Also Read: IRCTC/ Indian Railway News: ट्रेनों में फरवरी के पहले सप्ताह से मिलेगा मनपसंद पका हुआ खाना, बस करना होगा ये काम

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें