7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Inspire Award: सूरज की बहुउद्देशीय टोपी राष्ट्रीय प्रदर्शनी में बिखेर रही जलवा, जाने क्यों है खास

Inspire Award में बगहा के सूरज कुमार की 'बहु उद्देशीय टोपी' राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में जलवा बिखेर रही है. राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस की ओर से 14 से 16 सितंबर तक के लिये दिल्ली के प्रगति मैदान में यह आयोजन किया गया है.

Inspire Award में बगहा के सूरज कुमार की ‘बहु उद्देशीय टोपी’ राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में जलवा बिखेर रही है. राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस की ओर से 14 से 16 सितंबर तक के लिये दिल्ली के प्रगति मैदान में यह आयोजन किया गया है. बगहा के नॉर्थ बिहार सुगर मिल्स प्लस टू स्कूल में 11 वीं के छात्र 17 वर्षीय सूरज कुमार अपनी बहु उद्देशीय टोपी बना कर एक नया इतिहास रचने का कार्य अपने विद्यालय के गणित शिक्षक राजीव कुमार पाठक के मार्गदर्शन में किया है.

मजदूरों के लिए उपयोगी होगी टोपी

सूरज कुमार ने बताया कि देश के ग्रामीण क्षेत्र की 60 से 70 फीसदी की आबादी वाले किसान और मजदूरों के लिये हमारी बहुउद्देशीय टोपी मनोरंजक व उपयोगी सहाय उपकरण है. नरईपुर प्लस टू स्कूल में विज्ञान संकाय में 11 वीं के विद्यार्थी सूरज कुमार ने दिल्ली से फोन पर यह भी बताया कि कड़ाके की धूप और प्रतिकूल मौसम में किसान या कृषि मजदूर को काम करने में सुविधा होगी. हमारी टोपी में सामने देखने के लिये लाइट, गर्मी से राहत के रूप में माथे को ठंडी देने के लिये छोटा पंखा और समय प्रबंधन के उद्देश्य से घड़ी तक की भी सुविधा मामूली लागत में उपलब्ध हो जाती है.

काम के साथ सुन सकेंगे गाना

वही इस टोपी में लगी घड़ी से उपयोगकर्त्ता मजदूर अपने कार्य के समय का भी आंकलन कर सकेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि एक छोटे से चिप्स की मदद से चलने वाले ऑडियो प्लेयर के माध्यम मजदूर मनपसंद म्यूजिक और गीत का आनंद ले सकेंगे. सूरज ने यह भी बताया कि हमारे प्राध्यापक राजीव कुमार पाठक का कुशल मार्गदर्शन बेहद उपयोगी रहा है और आज राष्ट्रीय स्तर पहुंचने की सफलता दिलाया है.

सूरज की उपलब्धि पर डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने दी है बधाई

बगहा (नरईपुर) दहाड़ी मजदूर पिता विनोद गुप्ता व गृहणी माता मनोरमा देवी के सूरज कुमार की इस उपलब्धि पर डीइओ रजनीकांत प्रवीण व डीपीओ योगेश कुमार ने भी बधाई देने के साथ होनहार सूरज के और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है. डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि गुदरी के लाल सूरज कुमार के इस विज्ञान परक खोज की उचाई अद्भुत और बेमिसाल है. आकाश ने इसके माध्यम से पूरे पश्चिम चंपारण के साथ हम सबको गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. वही समग्र शिक्षा डीपीओ योगेश कुमार ने कहा कि जिले के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को सूरज के मार्गदर्शक राजीव कुमार पाठक जैसे शिक्षक से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करना चाहिये.वही सूरज के पिता विनोद गुप्ता का कहना है कि सरकार को हमारे बेटे के आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें