गया. पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद ट्रेनों में बेडरोल देना बंद कर दिया गया था. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ट्रेन में बेडरोल की सुविधा बंद किये जाने के कारण यात्रियों को खुद से कंबल आदि लेकर चलना पड़ता था. लेकिन, अब ऐसा कुछ नहीं होगा. ट्रेनों में डिस्पोजेबल बेडरोल और किट का शुल्क देने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने डिस्पोजेबल बेडरोल व किट देने पर मंथन कर रहा है. नये साल में प्लेटफॉर्मों पर ही डिस्पोजेबल बेडरोल व किट देने की बात कही है.
डिस्पोजेबल बेडरोल व किट लेने पर यात्रियों को शुल्क देना पड़ेगा. हालांकि, पहले ऐसा नियम नहीं था. पहले ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को फ्री में बेडरोल दिया जाता था.
लेकिन, अब डिस्पोजेबल बेडरोल व किट लेने पर यात्रियों से शुल्क लिया जायेगा. रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक नयी पहल शुरू कर रहा है.
इससे रेल यात्रियों का सफर काफी आरामदायक हो जायेगा.रेलवे ने जिस तरह का यह किट तैयार कराया है. वह यात्रियों की सुविधा को और जरूरतों को देखते हुए काफी सस्ता है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने बताया कि स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल काउंटर खोला जायेगा. इस काउंटर पर डिस्पोजेबल ट्रैवल किट की एक पैकेट मिलेगी.
इसके एवज में यात्रियों को शुल्क देना होगा. उन्होंने बताया कि सर्दी के दिनों में काफी उपयोगी होगी.
रेलवे की इस शुरुआत के बाद यात्रियों को इस तरह की परेशानी से निजात मिल जायेगी और स्टेशन पर ही उनको डिस्पोजेबल बेडरोल ट्रेवल किट उपलब्ध रहेगा, जिसे यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकेंगे.
रेलवे ने डिस्पोजेबल ट्रैवल किट की एक पैकेट तैयार की है. इस पैकेट में एक कंबल, दो पीस डिस्पोजेबल बेडशीट, एक पिलो, एक हेड कवर, एक जोड़ी हैंड ग्लब्स, एक मास्क, पेपर सोप और सैनिटाइजर शामिल है.
यह सुविधा सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया रेलवे स्टेशन, सासाराम व डेहरी ऑन-सोन रेलवे स्टेशनों पर दी जायेगी. ताकि, रेलयात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अबतक शुल्क तय नहीं की गयी है. जल्द ही शुल्क तय की जायेगी. इसकी उद्घोषणा पूछताछ कार्यालय से की जायेगी.
Posted by Ashish Jha