34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

छपरा-सिवान-गोरखपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द, 11 मई तक ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन और पुनर्निधारण, देखें लिस्ट

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनन्दनगर खंड पर स्थित नकहा जंगल स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 30 अप्रैल से 09 मई तक प्री नान इंटरलॉक एवं 10 तथा 11 मई को नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण किया गयाा है.

सीवान: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैंट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के गोरखपुर- आनन्दनगर खंड पर स्थित नकहा जंगल स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 30 अप्रैल से 09 मई तक प्री नान इंटरलॉक एवं 10 तथा 11 मई को नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण किया गयाा है.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

  • गोरखपुर एवं छपरा से 30 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाली 15129/15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • वाराणसी सिटी से 29 अप्रैल से 04 मई तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • गोरखपुर एवं गोंडा से 30 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाली 05447/05448 गोरखपुर- गोंडा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोमतीनगर से 30 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • छपरा कचहरी से 29 अप्रैल से 04 मई तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 01 एवं 04 मई को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का किया गया है निरस्तीकरण

  • नौतनवा एवं नकहा जंगल से 01 मई एवं 06 से 11 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोरखपुर से 07 से 10 मई तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • सीवान से 07 से 11 मई तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 07 से 11 मई तक चलने वाली 05450/05449 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • नौतनवा एवं नकहा जंगल से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोरखपुर एवं नौतनवा से 10 एवं 11 मई को चलने वाली 05469/05472 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

Also Read: JEE ADVANCED: जेइइ एडवांस्ड के लिए आवेदन शुरू, देखें परीक्षा और एडमिशन शेड्यूल
इन ट्रेनों का किया गया है शार्ट टर्मिनेशन

  • गोंडा से 30 अप्रैल से 11मई तक चलने वाली 05376 गोंडा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम में यात्रा समाप्त करेगी.

  • नौतनवा से 07 से 11 मई तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज में यात्रा समाप्त करेगी.

  • छपरा से 08 से 11 मई तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी.

  • नरकटियागंज से 09 एवं 10 मई को चलने वाली 05039 नरकटियागंज-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी.

इन ट्रेनों का किया गया शार्ट ओरिजिनेशन

  • नकहा जंगल से 30 अप्रैल से 11 मई तक चलने वाली 05377 नकहा जंगल-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम से चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 07 से 11 मई तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज से चलायी जायेगी. नौतनवा से 08 से 11 मई तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी.

  • सीवान से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी.

  • नकहा जंगल से 09 एवं 10 मई को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी.

  • नकहा जंगल से 10 एवं 11 मई को चलने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी.

Also Read: बिहार: बेटे की शादी में घर आए सेना के सूबेदार का अपहरण, छपरा से बरामद, पुलिस कह रही अलग कहानी, जानें पूरी बात
इन ट्रेनों का किया गया पुनर्निधारण

  • सीवान से 06 से 09 मई तक चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 03 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

  • सीवान से 10 मई को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 01 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

  • नकहा जंगल से 06 से 08 मई तक चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोंडा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

  • न कहा जंगल से 09 मई को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोंडा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 1.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. नौतनवा से 07 मई को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 3.45 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

इन ट्रेनों को किया गया नियंत्रित

  • सीवान से 01 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

  • बांद्रा टर्मिनस से 05 मई को चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 1.40 घंटे नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

  • बांद्रा टर्मिनस से 07 मई, 2023 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें