23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office: बिहार में चिट्ठी ही नहीं, डाकिया पहुंचाएंगे आपके घर का राशन, जानें क्या है सरकार की योजना

Post Office: बिहार में डाकिया अब केवल चिट्ठी ही नहीं बल्कि घर का राशन भी पहुंचाएंगे. बताया जा रहा है कि अपनी पहुंच को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए डाक विभाग जल्द ही आपके द्वार पर आटा, चावल और दाल पहुंचायेगा.

Post Office: बिहार में डाकिया अब केवल चिट्ठी ही नहीं बल्कि घर का राशन भी पहुंचाएंगे. बताया जा रहा है कि अपनी पहुंच को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए डाक विभाग जल्द ही आपके द्वार पर आटा, चावल और दाल पहुंचायेगा. इसके लिए जल्द ही ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के साथ समझौता किया जायेगा. डाक विभाग के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग अपनी सेवाओं में विस्तार कर रहा है. उसी कड़ी में योजना शुरू करने जा रहा है. निदेशालय स्तर पर काम किया जा रहा है.

डाक विभाग ने कैट के साथ किया करार

जानकारी के अनुसार भारतीय डाक विभाग ने कैट के साथ एक करार किया है. इसके तहत डाक विभाग बिहार सहित देश में लगभग आठ करोड़ कारोबारियों को रसद सेवाएं प्रदान करेगा. अगर ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उनका सामान ग्राहकों के घरों तक पहुंचाया जा सकेगा. इसके लिए विशेष योजना तैयार की गयी है. अधिकारियों की मानें, तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द यह सेवा शुरू हो जायेगी. इस सेवा का लाभ, शहरों में रहने वाले लोगों के साथ ग्रामीणों को भी देने की योजना पर काम किया जा रहा है.

Also Read: बिहार: जमीन व फ्लैट रजिस्ट्री के नियम में बड़ा बदलाव, कातिब व वकील को ऐसे तैयार करना होगा दस्तावेज
हिट है डाक विभाग की पासपोर्ट सेवा

लोगों को आसानी से पासपोर्ट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विदेश विभाग के द्वारा मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया था. इस सेवा का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है. पहले बिहार के दूरदराज से लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना आना पड़ता था. इसमें उन्हें खास परेशानी का सामना करना पड़ता था. हालांकि, अब बड़ी संख्या में लोग अपने जिले में पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवा रहे हैं. अब राशन पहुंचाने की योजना से फिर शहरी के साथ ग्रामीणों को लोगों को बड़ा राहत मिलने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें