10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के भारतवंशी दंपति ने बिहार-झारखंड को दिए 1 करोड़ रुपये, जानें क्यों

Indian-American Couple Donates For Bihar And Jharkhand भारतीय-अमेरिकी दम्पत्ति ने बिहार और झारखंड के ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया है. बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (Bihar Jharkhand Association of North America) ने यह जानकारी दी है.

Indian-American Couple Donates For Bihar And Jharkhand भारतीय-अमेरिकी दम्पत्ति ने बिहार और झारखंड के ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया है. बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (Bihar Jharkhand Association of North America) ने यह जानकारी दी है.

दान की गयी राशि को इन योजनाओं पर किया जाएगा खर्च

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के रमेश भाटिया और उनकी पत्नी कल्पना भाटिया ने की ओर से दान की गई इस राशि को बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) और प्रवासी एल्यूमिनी नि:शुल्क (Pravasi Alumni Nisshulk) की संयुक्त रूप से दोनों प्रदेशों के देहात क्षेत्र में चल रही योजनाओं में खर्च किया जाएगा.

भारतवंशी डॉक्टरों की संस्था है प्रान

प्रान (PRAN) अमेरिका में काम करने वाले भारतवंशी डॉक्टरों की संस्था है. जो बिहार और झारखंड में ऐसे स्थानों पर काम कर रही है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति कमजोर है. प्रवासी एल्यूमिनी नि:शुल्क (प्रान) ने रांची में एक क्लीनिक खोला हुआ है. यहां मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

जानें कौन है रमेश भाटिया

बीएजेएएनए (BJANA) के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि दान में दी गई राशि से संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. दान देने वाले रमेश भाटिया एनआइए, पटना से हैं और टेक्सास में सफलता से कारोबार चला रहे हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Indian Railway News : ट्रेन में सफर के दौरान अब यात्री रात में नहीं कर सकेंगे अपना मोबाइल और लैपटॉप चार्ज, रेलवे के इस बड़े फैसले के पीछे जानें क्या है वजह

Upload By Samir

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें