38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: SSB ने भारत- नेपाल सीमा पर कड़ी की सुरक्षा, चेक पोस्ट को किया अलर्ट, जानें कारण

Bihar News: भारत और नेपाल सीमा पर सख्ती को बढ़ा दिया गया है. एसएसबी की ओर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पटना स्थित क्षेत्रिय मुख्यालय ने चेक पोस्ट को अलर्ट कर दिया है. पैदल आने- जाने वाले सभी लोगों की सघन जांच की जाएगी.

Bihar News: भारत और नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ाई गई है. एसएसबी की ओर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पटना स्थित क्षेत्रिय मुख्यालय ने चेक पोस्ट को अलर्ट किया है. पैदल आने- जाने वाले सभी लोगों की सघन जांच होगी. सीमा के जरिए पैदल या वाहन के सहारे आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. सीमा पर सख्ती को बढ़ाया गया है. इसके अलावा अब नेपाल को छोड़कर दूसरे देश के आने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट और वीजा का सत्यापन कराना जरुरी होगा. विदेशी नागरिक के दस्तावेज वैध होने पर ही उसे भारत की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.

सभी चेक पोस्ट को किया अलर्ट

SSB के पटना स्थित मुख्यालय ने नेपाल सीमा पर मौजूद सभी चेक पोस्ट को अलर्ट कर दिया है. बता दें कि हाल ही में हुए घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को देखते हुए एसएसबी की ओर से यह फैसला लिया गया है. तस्करी की बढ़ती घटनाओं के कारण अब सघन जांच होगी. निर्देश के अनुसार घुसपैठ और तस्करी से जुड़े मामलों पर खास तौर पर नजर रखी जाएगी. शराब से लेकर अन्य मादक पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित सामानों की जांच पर विशेष ध्यान देना है. महिला नागरिक की जांच महिला सुरक्षाकर्मी की ओर से की जाएगी. मालूम हो कि बिहार और नेपाल के बीच 700 किलोमीटर की लंबी सीमा है. इसकी सुरक्षा एसएसबी के जवान ही करते हैं.

Also Read: बिहार: भागलपुर में 5 दिनों के अंदर 225 से अधिक डेंगू संक्रमित मिले, दो डेंगू मरीजों की हो चुकी है मौत
कई विदेशी लोगों को किया गया गिरफ्तार

सीमा पर चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है. सीमा का खुला होना घुसपैठ और तस्करी का एक बड़ा कारण है. इस कारण ही यहां तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. जनवरी से अब-तक अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले मामले में 11 देशों के विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. इनमें से कई लोगों के अपराध में संलिप्ता होने के कारण उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. मादक पदार्थों की तस्करी मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. हाल ही में एसएसबी के जवान को गोली मारने की घटना भी मोतिहारी में सामने आई है. इसे देखते हुए भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पकड़े गए नागरिकों में बंग्लादेश, नेपाल, सुडान, म्यांमार, चीन, युगांडा, अमेरिका, नाइजीरिया आदि देशों के नागरिक शामिल है.

Also Read: Bihar Weather News Live: मौसम का बदला मिजाज, पटना में हुई बारिश

भारत- नोपाल सीमा पर एसएसबी की कार्रवाई

बता दें कि भारत व नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान की ओर से कार्रवाई की जाती है. चार दिन पहले एसएसबी के जवानों ने नाबालिग को ले जाने वाले दो युवकों को पकड़ा हैं. बताया जा रहा है कि युवक गलत उद्देश्य से नाबालिग को नेपाल से मधुबनी ले जा रहे थे. दोनों आरोपितों को पकड़ने के साथ ही जवानों ने इन्हें नाबालिग लड़की के साथ आगे की कार्रवाई के लिए नेपाल की जटही थाना पुलिस को सौंप दिया. नाबालिग लड़की के साथ दो युवक जब भारत में प्रवेश कर रहे थे, तो इन्हें शक हुआ. इसके बाद जवानों ने इनसे पूछताछ की. लेकिन, इन्हें सही तरीके से जवाब नहीं मिला. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों को पिपरौन कैंप लेकर आया गया. पूछताछ होने पर नाबालिग ने बताया कि उसे झांसा देकर यहां लाया गया है. साथ ही उसके साथ शारीरिक शोषण भी हुआ है. नाबालिग लड़की समेत आरोपी नेपाल के नागरिक थे. नेपाल का मामला होने के कारण इन्हें नेपाल की पुलिस को सौंप दिया गया.

Also Read: Bihar Breaking News Live: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायेंगे दिल्ली, जी-20 समाराेह में होंगे शामिल
तस्कर की हुई गिरफ्तारी

अररिया के नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे बेला एसएसबी कैंप के जवानों ने एक तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से सौ ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइक और कैश बरामद हुए है. पकड़ा गया तस्कर सुपौल जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेहवान निवासी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी. वहीं, सीमा पर जवान लगातार चौकसी बढ़ा रहे है. चेकिंग के बाद एसएसबी के जवानों ने तस्कर को पकड़ा है. सुचना के बाद कार्रवाई की गई है. सूचना मिली थी कि तस्कर मादक पदार्थों के साथ प्रवेश करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें