Patna : वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा से पास होने पर बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव खुद एक वक्त वक्फ बिल में संसोधन की मांग करते थे. लेकिन तब की सरकार ऐसा नहीं कर पाई. आज जब सरकार उसी दिशा में काम कर रही है तो राजद नेता तेजस्वी यादव को इस पर दिक्कत हो रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पर तंज करते हुए जायसवाल ने कहा कि अगर उनके (तेजस्वी) पिता का नाम लालू प्रसाद यादव न होता, तो शायद उन्हें कोई जानता भी नहीं. उनकी राजनीति की नींव ही लालू यादव हैं.

वक्फ संपत्तियों का होगा बेहतर प्रबंधन : जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और उनका दुरुपयोग रोकना है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में इसका लाभ गरीब और पसमांदा मुसलमानों तक नहीं पहुंच रहा था. बड़ी संपत्तियां होने के बावजूद कुप्रबंधन के कारण इन संपत्तियों से आय लगातार घट रही थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक साथ मनेगी रामनवनमी औरी पार्टी का स्थापना दिवस
भाजपा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा रामनवमी और पार्टी स्थापना दिवस दोनों मनाएगी. इस दिन पार्टी के सभी जिला कार्यालयों को सजाया जाएगा और एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें जनसंघ के दौर से लेकर भाजपा के संघर्षों और कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही, मंडल कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Waqf Bill : वक्फ बिल पास होते ही बागी हुए JDU के विधायक, बोले- कल सब नंगे हो गए
इसे भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर JDU ने जताई खुशी, संजय झा ने जताया पीएम मोदी का आभार