23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में ऐतिहासिक सिंहेश्वर मेला का हुआ उद्घाटन, पड़ोसी देश से पहुंचे श्रद्धालु

मधेपुरा: पौराणिक सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन बुधवार को डीएम तरनजोत सिंह के मौजूदगी में हुआ.

मधेपुरा ऐतिहासिक एवं पौराणिक सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन बुधवार को डीएम तरनजोत सिंह सहित अन्य के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुंवारी कन्याओं ने संयुक्त रूप से धन्यवाद गेट पर फीता काट कर किया. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाला यह मेला उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ हो गया.

मेले का उद्घाटन करते अतिथी
मेले का उद्घाटन करते अतिथी

नेपाल से पहुंचे भक्त

उद्घाटन के बाद डीआरडीए मंच पर दीप प्रज्वलित डीएम, एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम संतोष कुमार, प्रमुख इस्तियाक आलम, नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, उपप्रमुख मुकेश कुमार, अशोक यादव, मनीष सर्राफ के द्वारा किया गया. इसके बाद नवोदय स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गया. समारोह को संबोधित करते हुये डीएम ने कहा कि महाशिवरात्रि मेला 2025 के अवसर पर श्रृंगी ऋषि की यज्ञ भूमि सिंहेश्वर स्थान में अवस्थित सर्वप्रथम बाबा सिंहेश्वर नाथ महादेव का नमन करता हूं. सभी अवगत हैं कि सिंहेश्वर महाशिवरात्रि मेला प्रत्येक वर्ष व्यवहारिक रूप में लगभग एक महीने तक चलता है. इस मेले में राज्य के विभिन्न कोने तथा पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु भक्तजन बाबा सिंहेश्वर नाथ की पूजा करने आते हैं.

मंदिर के विकास के लिए सरकार ने जारी किया है 90 करोड़

मेला परिसर में आस्था एवं श्रद्धा के साथ आयोजित मनोरंजन के साधन का भरपूर लाभ उठाते हैं. सिंहेश्वर मेला समिति एवं जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि इस मेला में आने वाले सभी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ एक सुरक्षित, मनोरंजक एवं आस्था एवं श्रद्धा से भरी धार्मिक यात्रा का पावन अवसर आप सबको उपलब्ध कराया जा सके. सभी को बताना चाहता हूं कि न्यास समिति के द्वारा श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों की सेवा में विभिन्न कार्य पूरे किए गए है. इसमें सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की मद से निर्माण/ विकास कार्यों का विवरण, मेला ग्राउण्ड में पीसीसी रोड निर्माण कार्य, न्यास कार्यालय सभागार भवन का निर्माण, डीआरडी मंच निर्माण कार्य, मंदिर मुख्य द्वार के आगे बेरिकेटिंग निर्माण कार्य, शिवगंगा पोखर से पूरब पार्क स्थल पर चाहारदिवारी निर्माण कार्य, मवेशी हाट का चहारदिवारी निर्माण कार्य, पार्किंग स्थल का चहारदिवारी निर्माण कार्य, मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष निर्माण कार्य, साथ ही न्यास समिति द्वारा बाबा के सेवा में श्रद्धालु एवं भक्तों को मूलभूत सुविधा देने हेतु मंदिर का सर्वागीण विकास हेतु कई कार्य प्रस्तावित है. जिनमें निम्न कार्यों को लगभग पुरा कर लिया गया है इसमें मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा पोखर में मूर्ति स्टैंड निर्माण कार्य, सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण के चारों ओर बरामदा के छत का मरम्मति कार्य, मंदिर प्रांगण में उच्च गुणवत्ता वाले पत्थर लगवाने का कार्य, बाबा मंदिर गर्भगृह के अंदर उच्च गुणवत्ता वाले पत्थर लगवाने का कार्य एवं मंदिर प्रांगण स्थित चारों ओर नाला का मरम्मति कार्य, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अधीन सीमांकन किये गये भूमि का घेराबंदी निर्माण कार्य, सिंहेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार क्षेत्र पर एक भव्य प्रवेश द्वार एवं चहारदिवारी निर्माण कार्य, सिंहेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार क्षेत्र पर स्वागत कक्ष, चप्पल स्टॉल, प्रतीक्षालय भवन निर्माण कार्य, पुरुष एवं महिलाओं हेतु 20-20 युनिट सुलभ शौचालय निर्माण कार्य, मंदिर परिसर मुख्य द्वार से प्रतिमा सिंह धर्मशाला तक पीसीसी ढलाई कार्य, साथ ही यह भी कहा कि इस वर्ष प्रगति यात्राा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा बाबा सिंहेश्वर नाम मंदिर के नवीनीकरण एवं सौंदर्याकरण का 90 करोड़ की घोषणा की गई. जिस पर बिहार सरकार मंत्री परिषद एवं विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना से भविष्य में श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रस्तावित है.

मेले के दौरान जिला प्रशासन रहा मुस्तैद

एसडीएम संतोष कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि मेला को लेकर हम लोगों ने काफी मेहनत की है. मेला में पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. मेला में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा. खाने- पीने का भी अच्छा स्टाल लगा हुआ है. मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी इसमें इंजॉय करेंगे. मेला से स्थानीय लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा. कई सरकारी स्टॉल भी लगाया गया है. किसान, छात्र और स्थानीय लोगों के लिए भी स्टॉल लगाया गया है. मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. इसके साथ- साथ एडीएम अरुण कुमार ने भी मंच पर अपनी बातों को साझा किया. मंच का संचालन डायरेक्टर डीआरडीए पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नीतीश मंत्रिमंडल में आधे से अधिक पर BJP का कब्जा, JDU-HAM और निर्दलीय मिलाकर कुल 15 मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें