11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पटना में खुलासा, जानें कितनी रकम लेकर आती थीं कॉल गर्ल्स

सेक्स रैकेट में संलिप्त लड़कियों ने पुलिस को बताया कि एक बड़ी रकम देकर उन्हें पटना बुलाया जाता था. पकड़ी गई कुछ लड़कियों ने कहा कि नौकरी का झांसा देकर उन्हें बुलाया गया था, जबकि तीन ऐसी भी हैं जिनकी तस्वीर वाट्सएप पर दिखाकर बुलाया गया था.

मधेपुरा में कॉलगर्ल सप्लायर के खुलासे के बाद पटना पुलिस ने सोमवार की रात पटना में एक साथ (High profile sex racket exposed in Patna) कई स्थानों पर छापेमारी कर इस प्रकार के काम में लगे नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी लोगों का पटना में चल रहे सेक्स रैकेट से कनेक्शन बताया जा रहा है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सेक्स रैकेट संलिप्त लड़कियों को पटना के बाहर से बुलाया जाता था. इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी दी जाती थी.

इस बात की सूचना मिलने पर पटना पुलिस की विशेष टीम सोमवार की रात बेउर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग सहित कई दूसरे थाना क्षेत्रो में छोपमारी की और सेक्स रैकेट में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रामकृष्णा नगर में देह व्यापार में संलिप्त कुछ युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था. उनसे पूछताछ में जो सूचना मिली उसके आलोक में पटना पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर ली. पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई और पकड़ी गई कुछ लड़कियां दूसरे राज्यों की हैं. उन लोगों ने पुलिस को बताया कि एक बड़ी रकम देकर उन्हें बुलाया था. पकड़ी गई कुछ लड़कियों ने कहा कि नौकरी का झांसा देकर उन्हें बुलाया गया था, जबकि तीन ऐसी भी हैं जिनकी तस्वीर वाट्सएप पर दिखाकर बुलाया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel