9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव भेजे जाएंगे जेल? क्या राजनीति में सक्रिय होना पड़ेगा महंगा, जानिए शुक्रवार का दिन क्यों है अहम..

राजद सुप्रीमो लालू यादव अब सियासी मैदान में खुलकर उतरने लगे हैं. वहीं भाजपा अब इसे मुद्दा बना रही है और जमानत रद्द करने की मांग करती है. दूसरी ओर सीबीआई भी अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है और जमानत रद्द करने की अर्जी पर बड़ा फैसला आने वाला है.

Explainer: राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद अब पहले से सेहतमंद दिखने लगे हैं और लंबे अरसे के बाद अब राजनीति के मैदान पर भी सक्रिय हो चुके हैं. राजद प्रमुख भाजपा को हराने के लिए बनी I.N.D.I.A. गठबंधन की सभी बैठकों में हिस्सा भी ले रहे हैं. एकतरफ जहां उनपर लगे आरोपों के कई मामले में जांच जारी है तो वहीं दूसरी ओर लालू यादव नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. लालू यादव की सक्रियता एकतरफ जहां विपक्षी दलों को राहत दे रही है तो वहीं राजद सुप्रीमो एनडीए के लिए बेशक एक चुनौती भी बनते जा रहे हैं. भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार ये मांग उठने लगी है कि लालू यादव अब स्वस्थ हैं और इनकी जमानत अब रद्द होनी चाहिए. वहीं अब सीबीआई इसी आधार पर अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है.

लालू यादव की बढ़ी सक्रियता

गौरतलब है कि हाल के दिनों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है. वे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को मजबूत करने में लगे हैं. पटना और बेंगलुरु की बैठक में भी लालू प्रसाद ने हिस्सा लिया था. लालू यादव अब सियासी मैदान में खुलकर उतरने लगे हैं. जदयू ने एनडीए से अलगाव के बाद राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनायी है.कांग्रेस व लेफ्ट दलों के साथ मिलकर सूबे में ये सरकार बनायी गयी है. वहीं जदयू की ओर से नीतीश कुमार को विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए अधिकृत किया गया. जिसके बाद नीतीश कुमारे ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की और पटना में पहली बैठक विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की हुई. विपक्षी दलों के इस नए खेमे का नाम I.N.D.I.A रखा गया. पटना की बैठक में भी लालू यादव खुलकर सामने आए और अहम भूमिका निभाई. विपक्षी दलों के नेताओं ने लालू यादव को जिस तरह तवज्जो दी है, राजनीति के मामलों के जानकारों का मानना है कि ये भाजपा के लिए परेशानी करने वाली वजह बेशक बन चुकी है.

Also Read: लंबे अरसे बाद अपने घर गोपालगंज पहुंचे लालू यादव, भावुक होकर बोले- बेटी ने किडनी देकर बचा ली जान..
लालू यादव के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा

लालू यादव लगातार भाजपा हटाओ, देश बचाओ के संकल्प के साथ बढ़ने की बात करते हैं. उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे हैं. पिछले दिनों गोपालगंज आए लालू यादव ने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं मिला, जो लाल किला से बगैर जनता का मत जाने अगले वर्ष झंडा फहराने का दावा करता है. यह तो पक्का है कि इनको हटा देना है. ”इंडिया” के लोग ही अगले वर्ष लाल किला पर झंडा फहरायेंगे.

सीबीआइ ने जमानत रद्द करने की मांग की

सीबीआइ ने चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी है. सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है और चारा घोटाले में सजायाफ्ता रहे लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने की मांग की है. सीबीआइ की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. 25 अगस्त को इस मामले में कोर्ट सुनवाई होगी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाले में रांची हाइकोर्ट से जमानत पर हैं. कोर्ट ने उन्हें आधी सजा काट लेने और स्वास्थ्य कारणों से जमानत दी है.

क्या है लालू यादव से जुड़ा मामला?

बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को पांच मामले में अलग-अलग सजा हुई है. अंतिम तौर पर डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े मामले में 15 फरवरी, 2022 को कोर्ट ने चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है. लालू प्रसाद को जिन पांच मामलों में सजा हुई है, उनमे कई में आधी सजा हो जाने की बात कही गयी है. इसी आधार में उन्हें हाइकोर्ट से जमानत मिली थी. बाद में वे अपना किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गये थे. इस ग्राउंड पर भी उन्हें जमानत मिली. मेडिकल ग्राउंड पर लालू प्रसाद को जमानत मिलने का भी सीबीआइ ने विरोध किया था.

तेजस्वी यादव ने इस प्रकरण पर क्या कहा..

चारा घोटाला में लालू प्रसाद की जमानत के खिलाफ सीबीआइ द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों कहा कि ये तो चुनाव तक चलता ही रहेगा. भाजपा को सबसे ज्यादा भय बिहार से लग रहा है, सीबीआइ की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है. जहां तक कोर्ट की बात है, तो हमलोग कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे. इससे कुछ होना- जाना नहीं है. चुनाव आ रहा है तो अब ये सब चलता रहेगा. हम लोग को जो करना है वो स्पष्ट है. इन लोगों से कोई डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और जीतेंगे.

राबड़ी देवी जमानत को लेकर बोलीं..

फुलवरिया में लालू प्रसाद के साथ ससुराल पहुंची राबड़ी देवी ने पत्रकारों से कहा कि हम लोग कभी भी भाजपा से डरते नहीं है. सीबीआइ के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने के लिए दी गयी अपील पर राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा से डरने वाले नहीं है. भाजपा के लोग डराने की कोशिश कर रहे हैं. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हमलोग लड़ाकू है. हमलोग डरने वाले नहीं हैं. देश भर के नेता इकट्ठे हुए है. हम लोग मिलकर लड़ेंगे. जनता जो चाहेगी, वही होगा. जनता तो चाहेगी, तो विधायक, एमपी, सीएम व पीएम बनाते हैं. जनता भाजपा को समझ चुकी है. 2024 के चुनाव में भाजपा को उखाड़कर देश से भगा देगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel