राघोपुर. राघोपुर प्रखंड को कटाव मुक्त कराने सहित 6 सूत्री मांग को लेकर युवा क्रांतिकारी संघ के सदस्यों ने मार्च निकालकर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. संघ के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर प्रखंड के बिंदा मार्केट शिव नगर से मोटरसाइकिल से मार्च निकालकर जुड़ावनपुर, राघोपुर, पहाड़पुर पूर्वी, पश्चिमी, रेफरल अस्पताल मोहनपुर, कबीर चौक, मैदन चौक, कन्हैया चौक, दुर्गा चौक, फतेहपुर होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान युवाओं ने जगह-जगह पर रख कर स्थानीय लोगों से आंदोलन में शामिल होकर सरकार से अपनी मांग पूरी करने की अपील की. सदस्यों ने बताया कि कटाव से संबंधित सूचना स्थानीय विधायक, सांसद, बिहार सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को दी गई. लेकिन कटाव रोकने को लेकर कोई पहल नहीं किया गया. सदस्यों ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है, तो प्रखंड मुख्यालय में अनशन करेंगे एवं आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. युवा क्रांतिकारी दल के विजय कुमार ने बताया कि हम लोग छह सूत्री मांग को लेकर मार्च निकाले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार राघोपुर प्रखंड को गंगा के चारों तरफ से बोल्डर पिचिंग का कार्य कर कटाव मुक्त करें. राघोपुर प्रखंड में डिग्री कालेज की स्थापना, नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, मोहनपुर रेफरल अस्पताल को स्वीकृति प्रदान, किसानों के लिए कोल्ड स्टोर बाजार समिति की स्थापना एवं राघोपुर प्रखंड में खेल मैदान का निर्माण कराया जाए. विजय कुमार ने कहा कि प्रखंड के चक सिंगार पंचायत के लंका टोला में पिछले कई दिनों से तेजी से कटाव हो रहा है. सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि एवं शिवजी का मंदिर गंगा में विलीन हो गया. गंगा किनारे बसे लोगों की धड़कन तेज हो गयी है. स्थानीय लोगों के द्वारा जिला अधिकारी एवं बिहार सरकार से कटाव निरोधी कार्य करने की मांग भी की गयी, लेकिन सरकार के द्वारा कटाव रोकने के लिए कोई पहल अब तक नहीं किया गया. मार्च में युवा क्रांतिकारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार, अरविंद कुमार, राजीव रंजन, अखिलेश, दीपेश, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, राजीव प्रताप, गुड्डू राय, शिवकुमार राय, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार, राम सिंगार कुमार, सुरेंद्र राय, मिथिलेश राय, मुनदिरका राय सहित संघ के दर्जनों सदस्य एवं प्रखंड के विभिन्न गांव के युवा शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

