वैशाली. लोकतंत्र के आंगन वैशाली में चुनावी माहौल चरम पर है. कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन करने के बाद मतदाताओं से आशीर्वाद लेने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गये हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है. पूरे क्षेत्र में चुनावी चर्चा का दौर गर्म है.
इस बार वैशाली विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नये वोटर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने को तैयार हैं. इससे चुनावी समीकरण पर भी असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. युवा मतदाताओं में पहली बार वोट डालने वालों का उत्साह देखने लायक है. पहली बार मतदान करने जा रहे कई युवाओं ने कहा कि वोट डालना हमारे लिए गर्व की बात है. हम चाहते हैं कि सही प्रतिनिधि का चुनाव हो, जो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करें और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करे.वैशाली के राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार युवा वर्ग का झुकाव विकास आधारित राजनीति की ओर है. वे जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार वैशाली विधानसभा का परिणाम काफी हद तक युवा मतदाताओं के रुख पर निर्भर करेगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं का जोश और जिम्मेदारी भरी भागीदारी वैशाली की राजनीति में एक नया अध्याय लिखने को तैयार है.
मतदान पर युवाओं की राय
1. ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहता हूं, जिसकी छवि साफ-सुथरी हो, जो क्षेत्र का समुचित विकास कर सके.-शुभांकर कुमार
2. वैसे प्रत्याशी को चुनूंगा, जो भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाए और पलायन को रोकने की दिशा में पहल करे.
-प्रियांशु राज
3 शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाओं को दुरुस्त करने और रोजगार के अवसर पैदा करने वाले को करेंगे वोट.-किशन कुमार
4 ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव हो, जो युवाओं की जरूरत को समझे, तकनीकी कालेज आदि खुलवाए.
-आयुष राजB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

