हाजीपुर. स्काउट भवन में प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने में युवाओं की भूमिका पर दो दिवसीय कार्यशाला भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट वैशाली एवं पर्यावरण शिक्षा केंद्र (सीइइ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यशाला में टाइट टर्नर प्लास्टिक चैलेंज के चैंपियन, स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर सौरभ कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया. इस मौके पर भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि युवाओं को प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध आवाज उठाना चाहिए और इस समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए. वे प्लास्टिक के उपयोग को कम करके, पुन: उपयोग और रिसाइक्लिंग की आदतों को अपनाकर और प्लास्टिक प्रदूषण से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों की वकालत करके प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकते हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें न
इस मौके पर स्काउट मास्टर सौरभ कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक जागरूकता और कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है. एकल प्रयोग प्लास्टिक को न कहें. इस साल समारोह का मुख्य संदेश है. इस साल चलाए जाने वाले अभियान के तहत प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, एकल उपयोग प्लास्टिक सहित प्लास्टिक अपशिष्ट के उपयोग और उत्पादन में कमी करना, प्लास्टिक कचरे के पृथक्करण, संग्रहण, निपटान और रिसाइक्लिंग के माध्यम से एकल उपयोग प्लास्टिक सहित प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन करना, एकल उपयोग प्लास्टिक के लिए दीर्घकालीन विकल्पों के विकास को प्रोत्साहन प्रदान करना है. कार्यशाला के सफल संचालन में शिक्षक जितेश कुमार, निशि चंद्रवंशी, रोशन कुमार, इशिका सिंह कोमल, मुस्कान, नैना, विकास पंडित, सुकेश कुमार, संजीव, विकी, अनामिका, रूपाली, खुशी, आनंदित सहित दर्जनों प्रशिक्षकों का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है