22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जमीन विवाद में कार्रवाई नहीं होने से तंग आकर युवक ने समाहरणालय में किया आत्मदाह का प्रयास

लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी अवधेश तिवारी ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में आवदेन दिया था

हाजीपुर. जमीन विवाद से तंंग आकर लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी एक युवक ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर के समीप आत्मदाह का प्रयास किया. उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय उपसमाहर्ता, सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ दल बल के साथ पहुंचे और अन्य पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे बचा लिया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे नगर थाना लेकर चली गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि लालगंज के गरौना गांव निवासी अवधेश तिवारी ने मंगलवार को ही डीएम कार्यालय में आवदेन दिया था. इसमें इन्होंने बताया था कि उसकी जमीन का गलत कागज बनाकर दखल कर लिया गया है और गांव छोड़ कर भाग जाने की धमकी दी जा रही है. तंग होकर ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया था. कार्रवाई नहीं होने पर आवेदन में 29 अगस्त को सपरिवार आत्मदाह करने की बात कही थी. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर अवधेश तिवारी समाहरणालय परिसर में पहुंच कर पहले अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. उसके कपड़े में आग पकड़ने के बाद वहां जुटे पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही वरीय उप समाहर्ता कुमार अनुज, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ सुबोध कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को पकड़ लिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुुंच कर अवधेश को अपने साथ थाना लेकर गई. पुलिस इसे लेकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel