हाजीपुर. राजापाकर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर उफरौल के अलीपुर मानसीपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने चेन छिनतई का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. मृतक की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के सकरौली बुचौली गांव निवासी वकील रामाशंकर चौधरी के 36 वर्षीय पुत्र आनंद शंकर उर्फ राहुल के रूप में हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. राहुल अमेरिका में इंजीनियर था. उसके पिता हाजीपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं. 23 जनवरी को वह अपने घर आया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह आनंद शंकर उर्फ राहुल दो बच्चों के साथ हाजीपुर स्थित घर से एनएच-322 होते हुए अपनी मां को पैतृक घर छोड़ने जा रहा था. रास्ते में अलीपुर मानसीपुर के पास सुनसान जगह पर पेशाब करने के लिए जैसे ही उसने बाइक रोकी, पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी मां के गले से सोने की चेन छिनने की कोशिश की. आनंद ने विरोध किया, तो उसके पेट में गोली मार दी और जंदाहा की ओर भाग निकले. मां के शोर मचाने पर जुटे राहगीरों व आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिकी उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. उसे पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना देसरी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही देसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटना स्थल राजापाकर थाना क्षेत्र में होने के कारण पुलिस ने इसकी सूचना राजापाकर थाना को दी. इसके बाद राजापाकर, जंदाहा और देसरी थाना पुलिस के साथ महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति भी मौके पर पहुंचीं और राजापाकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए. अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है..
मकान के रंग-रोगन का काम देखने जा रहा था पैतृक गांव
वह अपने पैतृक घर पर चल रहे मकान की रंग-रोगन का काम देखने और मां व भतीजे को छोड़ने जा रहे थे. उनके पिता और एक भाई हाजीपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पटना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

