हाजीपुर. सहदेई थाना क्षेत्र के चकजमाल गांव स्थित एक घर में बुधवार की अहले सुबह एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला. इधर गांव में फंदे से लटका शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक राकेश ठाकुर चकजमाल गांव निवासी रुपकांत ठाकुर का पुत्र था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश मजदूरी का काम करता था. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख के घर के लोगों काफी आवाज दी, मगर दरवाज नहीं खुला. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुुंची डायल 112 की पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा को तोड़ गया. अंदर का दृश्य देख के लोगों के होश उड़ गए. राकेश का शव फंदे से लटका हुआ था. डायल 112 की पुलिस ने घटना की सूचना सहदेई थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में सहदेई थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस मामले में परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है