20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक युवक की मौत, चार घायल

देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल गांव में पेट्रोल पंप के पास हुई घटना, मृतक की पहचान देसरी प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद वार्ड-12 निवासी सुदिष्ट सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार उर्फ कालू कुमार के रूप में हुई

देसरी. महुआ-देसरी आरसीडी मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल गांव में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर स्कूटी और बाइक की टक्कर एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान देसरी प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद वार्ड-12 निवासी सुदिष्ट सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार उर्फ कालू कुमार के रूप में हुई है. घायलों में देसरी निवासी अमोद सिंह के पुत्र पुष्पल कुमार, जफराबाद निवासी विशुदेव सिंह के पुत्र प्रनय कुमार और वरांटी थाना क्षेत्र दयालपुर के रहने वाले दो युवक शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर होली के दिन अरुण कुमार उर्फ कालू, पुष्पल कुमार और प्रनय कुमार बाइक से गाजीपुर की ओर जा रहे थे, जबकि स्कूटी पर सवार दो युवक देसरी की ओर जा रहे थे. जैसे ही स्कूटी उफरौल पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में सभी पांचों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. एक युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. वहीं, एक घायल युवक के जेब में रखा मोबाइल जोरदार धक्का लगने से फट गया और उसमें आग लग गयी. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गये और इसकी सूचना देसरी थाना की पुलिस को दी. सूचना थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देसरी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया. हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही जफराबाद वार्ड संख्या 12 निवासी सुदिष्ट सिंह के पुत्र अरुण कुमार उर्फ कालू की मौत हो गयी.

घटना के बाद होली का उत्साह मातम में बदला

बाइक और स्कूटी की टक्कर में अरुण कुमार उर्फ कालू की मौत के बाद होली का उत्साह पलभर में मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था. उसके भाई-बहन की शादी हो चुकी थी, जबकि वह अविवाहित था. उसके पिता डिमापुर में रहकर मजदूरी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel