20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मेला देख लौट रहे युवक से छिनतई व मारपीट

पुलिस ने घायल युवक बसंतपुर ककरहटा के अभिराज कुमार के बयान पर गांव के ही नन्हक राय, प्रेम कुमार ठाकुर एवं दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर उफरौल मठ से मेला देखकर लौटते समय एक युवक को सुनसान रास्ते में छिनतई करने के लिए घेरकर जमकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. इस दौरान युवक से सोने की चेन भी छीन ली गयी. बाद में घायल को इलाज के लिए बिदुपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने घायल युवक बसंतपुर ककरहटा के अभिराज कुमार के बयान पर गांव के ही नन्हक राय, प्रेम कुमार ठाकुर एवं दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की. एफआइआर में आरोप है कि बीते 01 अक्टूबर को मोहनपुर उफरौल मठ पर से लौट रहे थे कि मोहनपुर पुल के समीप सन्नाटा में नन्हक राय ,प्रेम कुमार ठाकुर और दो अज्ञात व्यक्ति रोका और जेब में जो कुछ नगदी है उसे निकालने को कहा. मैंने जब कहा कि मैं आपको पहचानता हूं, इसप र नन्हक राय अपने जेब से फाइटर निकाला और जान मारने की नीयत से सर पर मारा, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद मेला से वापस लौट रहे लोगों को देखकर आरोपित फरार हो गए. पुलिस प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel