पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा में नून नदी में डूबने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इससे पहले उसकी खोजबीन में हो रही देरी के कारण ग्रामीणों ने कुछ घंटों के लिए ताजपुर-महुआ मुख्यमार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. बाद में समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. शव को ढूंढने में एसडीआरएफ के जवानों को छह घंटे तक काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद पानी से शव को बाहर निकाला गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के रहने वाले पथर सदा के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत सदा बीती रात नशे की स्थिति में घर के किनारे बह रही नून नदी में तैरने गया, जहां वह डूब गया. लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन शव का पता नहीं चल पा रहा था. ग्रामीणों की ओर से शव खोजने के लिए पानी में गोता लगाया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकाला. घटना की सूचना अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को दी गयी. उन्होंने एसडीआरएफ की टीम बुलवायी. एसडीआरएफ ने राजस्व अधिकारी सुरेंद्र पासवान की देखरेख में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. घटनास्थल से दो किलोमीटर तक एसटीआरएफ के जवान छह सात घंटे तक प्रयास किया, तब जाकर शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शरीर से विकलांग था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

