10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में डूब रहे बच्चे को बचाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव में नौलखा मंदिर की निकट गंगा नदी के पानी से भरे एक गड्ढे में डूब रहे बच्चे को बचाने के दौरान एक युवक युवक की मौत हो गयी.

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव में नौलखा मंदिर के समीप की घटना

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव में नौलखा मंदिर की निकट गंगा नदी के पानी से भरे एक गड्ढे में डूब रहे बच्चे को बचाने के दौरान एक युवक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय दिनेश चौधरी के 26 वर्षीय विपिन कुमार के रूप में हुई है. मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार पहाड़पुर पूर्वी गांव में नौलखा मंदिर के निकट पानी से भरे एक गड्ढे में शुक्रवार को एक बच्चा डूब रहा था. बच्चे को डूबता देख विपिन उसे बचाने के लिए गड्ढे के पानी में कूद पड़ा. बच्चे को को बचाने के दौरान विपिन कुमार खुद गहरे पानी में चला गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनाें में कोहराम मच गया. घटना की सूचना जुड़ावनपुर थाने की पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि एक बच्चा गड्ढे के पानी में डूब रहा था, उसे बचाने के क्रम में विपिन कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. विपिन दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी दो पुत्री है. घटना के बाद घर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें