वैशाली
. वैशाली थाना क्षेत्र के कंमन छपड़ा गांव में रविवार को घर में छठ पूजा की साफ-सफाई में जुटा एक युवक करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. घायल को इलाज के लिए वैशाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 34 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में की गयी है. इधर घटना की सूचना मिलते वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने परिवार के साथ पुणे में रहकर मजदूरी करता था. दीपावली व छठ पर्व मनाने के लिए दीपावली से एक दिन पहले ही अपने परिवार के साथ घर आया था. रविवार की सुबह छठ पर्व को लेकर घर की साफ-सफाई कर रहा था. इसी दौरान दरवाजे के पास लगे एक बिजली पोल के संपर्क आने से गंभीर रूप से झुलस गया. रंजीत ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी ओर मासूम बच्चे को छोड़ कर चला गया.इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया की करंट लगने से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

