महनार. महनार थाना क्षेत्र के करनौति गांव में एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगो ने एक पेड़ से फंदे से लटका युवक देख घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. इधर गांव में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए.लोगों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की पहचान करनौति पंचायत के वार्ड 12 निवासी जगती महतो के 40 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना महनार थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद महनार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात किसी बात को लेकर विनोद कुमार का पत्नी शांति देवी से विवाद हो गया था. विवाद के बाद वह घर से निकल गया था. जहां बुधवार की सुबह घर के पीछे एक पेड़ से लटका उसकर शव पाया गया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अपने पति शव देख रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.. मृतक की भाभी मधुमाला देवी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि विनोद ऐसा कदम उठा लेगा. बताया गया कि विनोद मजदूरी करता था और घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. आर्थिक तंगी को ही पति-पत्नी के विवाद का मुख्य कारण बताया जा रहा है. इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या का प्रतीत होता, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

