हाजीपुर. लालगंज की रिखर पंचायत के परमानंदपुर गांव में डीएम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का निरीक्षण किया. डीएम वर्षा सिंह ने सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. डीएम ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार को स्थापित करने के लिए है. इससे महिलाएं अपनी पसंद का रोजगार कर पाएगी. उनके रोजगार वृद्धि को देखते हुए आगे उन्हें दो लाख तक की सहायता राशि दी जायेगी. महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है. जीविका के द्वारा महिलाएं सशक्त हो रही है. घर से बाहर निकल कर अपनी पहचान बना रही है. सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसका लाभ सभी महिलाओं को मिल रहा है. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. सभी शिक्षा पर ध्यान दें. सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. सभी लोग अपनी बच्चियों के पढ़ाएं शिक्षित बनाएं. इस दौरान महिलाओं ने डीएम के सामने जीविका परियोजना से उनके जीवन में आये परिवर्तन के बारे में बताया. कलावती देवी ने बताया कि जीविका के स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी बदल गयी. पहले वो घर में ही रहती थी कुछ नहीं करती थी, आर्थिक स्थिति खराब थी. जीविका से जुड़कर समूह से ऋण ली और व्यवसाय शुरू की, जिससे आमदनी बढ़ी और अब अच्छे से जीवन यापन कर रहे है. गांव की 350 महिलाओं ने जीविका स्वयं सहायता समूह में सदस्य बनने के लिए आवेदन दिया. डीएम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोट डालने के लिए सभी को प्रेरित किया. साथ ही अपील करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर चलाना है. सभी लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. जिससे सभी लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर सके. कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी, डीडीसी कुंदन कुमार, डीएसओ अनु कुमारी, बीडीओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

