8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नून नदी में बहता मिला महिला का शव, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

मृतका की पहचान बलिगांव थाने के चंदपुरा गांव निवासी राजीव कुमार की 30 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गयी

पातेपुर. बालिगांव थाने की चंदपुरा गांव के नून नदी में बहता हुआ एक विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची बलिगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका की पहचान बलिगांव थाने के चंदपुरा गांव निवासी राजीव कुमार की 30 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार चंदपुरा गांव स्थित नून नदी के किनारे बच्चे शौच के लिए गये थे. इसी दौरान नदी में एक शव बहते देख बच्चों ने चिल्लाते हुए गांव वालों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना बलिगांव थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला के शव को नदी से बाहर निकाला. महिला का शव बाहर आते देख स्थानीय ग्रामीणों ने शव की पहचान कर घटना की जानकारी मृतका के घर पर दी. सूचना मिलते ही मृतका का भाई व घर के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप इस संबंध में मृतका के भाई मृतका के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगते हुए बलिगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतका के भाई ने बताया कि निर्मला देवी की शादी वर्ष 2007 में बलिगांव थाने की चंदपुरा गांव निवास अवधेश सिंह के पुत्र राजीव कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से उसकी बहन के साथ ससुराल वाले मारपीट करते रहते थे. मृतका के पति वर्ष 2019 में एक दूसरी महिला से शादी करके घर से भाग गया, जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं है. इसके बाद से बहन का खर्चा ससुराल में भेजता रहता था. मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. इधर मृतका के भाई द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन के दौरान मृतका के ससुर को हिरासत में लेकर थाना आयी, जिससे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel