हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवती की सार्वजनिक पिटाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में चार-पांच युवक युवती की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में पीड़ित युवती की मां ने बिदुपुर थाना में सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने लड़की की शादी बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. चकसिकंदर गांव निवासी संजू देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह शत्रुधन महतो, भीषण महतो समेत अन्य लोग उसके दरवाजे पर आये और उसकी विवाहिता पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. विरोध करने पर उनलोगों ने बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि जब वह बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की. मारपीट के दौरान उसके गले से सोने का जीतिया और मंगलसूत्र भी छीन लिया गया. मौके पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से घायल उसकी बेटी को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया. घटना में महिला का बेटा भी घायल हुआ है. इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. आरोपित पक्ष ने लड़की की शादी बिगाड़ने का आरोप लगाया है, जबकि पीड़ित पक्ष ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है