हाजीपुर.
सराय थाना क्षेत्र में सैदपुर पटेढ़ा चौक के पास गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भजे दिया है. इस हादसे में दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों घायलों को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के संंबंध में मृतका के परिजन राकेश कुमार ने बताया कि सैदपुर पटेढ़ा की रहने वाली 40 वर्षीय बेबी देवी की एक छोटी सी दुकान है. शाम में दुकान से घर आने के लिए वह सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने इन्हें ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बेबी देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. सदर अस्पताल में डाक्टर ने बेबी देवी को मृत घोषित कर दिया. वही दोनों गंभीर रूप से घायल बाइक सवार 30 वर्षीय बबलू कुमार और 15 वर्षीय गोलू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. दोनों घायलों को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतका के परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

