लालगंज नगर. करताहां थाना के भटौली भगवान गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने ईंट से अपने पति के सिर पर वार कर उसे जख्मी कर दिया तथा धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का कारण पति द्वारा मोबाइल पर बात करने से मना करना बताया जा रहा है.
मृतक 28 वर्षीय मिथलेश पासवान भटौली भगवान गांव निवासी राजाराम पासवान का पुत्र था. वह राजमिस्त्री का काम करता था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पत्नी प्रियंका देवी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की देर शाम मिथलेश रंग-गुलाल खेलकर अपने घर आया था. घर आते ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. परिजनों के समझाने पर दोनों शांत हो गये. थोड़ी देर बात दुबारा दोनों में विवाद हो गया. हाथापाई के दौरान पत्नी ने पति से सिर पर ईंट से वार कर दिया तथा उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. मिथलेश की चीख सुनकर परिजन वहां पहुंचे. आसपास के लोगों की मदद से परिजन उसे रेफरल अस्पताल लालगंज ले गये. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.एफएसएल की टीम ने की घटनास्थल पर जांचघटना की सूचना मिलते ही करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना पर सदर एसडीपीओ-2 भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जांच की और सैंपल इकट्ठा किया. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर बात करने से मना करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. ऐसी चर्चा है कि मिथलेश ने अपनी पत्नी को किसी से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया था, जिसकी वजह से दोनों के बीच बहस और हाथापाई शुरू हुई थी. हाथापाई के दौरान ही पत्नी ने सिर पर ईंट से वार कर और धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
शुक्रवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति के प्राइवेट पार्ट को काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल में लाया गया धारदार हथियार अभी बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.गोपाल मंडल, एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

