लालगंज. थाना क्षेत्र के मधुसुदन पकड़ी निवासी एक महिला ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. लालगंज के मधुसुदन पकड़ी निवासी पीड़िता इंदु देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगो से पूर्व से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर हमने पहले ही महिला थाना में प्राथमिकी हुई है. महिला ने बताया कि बीते 24 अगस्त के मध्य रात्रि गांव के ही तीन लोग मेरे घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे, जिसका हमने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा एवं घर में आग लगाने की धमकी दिया गया. इस मामले में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध लालगंज थाना ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

